In the post about Breakup Shayari in Hindi, you will find an exceptional collection of Heart Touching Breakup Shayari and Sad Breakup Shayari in Hindi. Explore a diverse assortment of poetic expressions crafted for moments of heartbreak, allowing you to immerse yourself in the emotional journey captured through these breakup-themed verses.
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
 तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है…!!
खयाल रखते हैं जो सबकी खुशी का हर वक़्त,
 तन्हा रह जाते है जिंदगी में अक्सर ऐसे लोग…!!
आँसू वो खामोश दुआएँ है,
 जो सिर्फ रब्ब ही सुन सकता है…!!
बस वही समझ सकता है मेरी तन्हाई का आलम,
 जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है…!!
जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं,
 उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं…!!
अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना,
 मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना…!!
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
 बस कोई अपना बना कर तोड़ गया…!!
किसी को फूलों में ना बसाओ,
 फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
 अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
 क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है…!!

हम तेरा हाल पूंछते भी कैसे सुना है,
 मोहब्बत करने वाले बोलते कम रोतें ज्यादा हैं…!!
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
 मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी.
 वो प्यार है ही इतना प्यारा,
 ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी…!!
हम गए उनकी गली में,
 तो वो फूल बरसाने लगे,
 जब देखा उनकी मम्मी ने तो,
 साथ में गुलाब भी आने लगे…!!
हर पल यही सोचता रहा,
 के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में,
 उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा,
 के आज तक नहीं संभल पाए…!!
चेहरे पर हँसी छा जाती है,
 आँखों में सुरूर आ जाता है,
 जब तुम मुझे अपना कहते हो,
 अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है…!!
तुम्हे याद तो नहीं करता मैं,
 बस याद आ जाती है तुम्हारी…!!
जब कोई अपना दूसरो के करीब होने लगता है,
 तब दूरियों का एहसास भी ज़्यादा होने लगता है…!!
इश्क में मुनाफा कम नुकसान ज्यादा होगा,
 काश यह जान लेते तेरे बाद मेरा क्या होगा…!!
अगर तुम्हें वक्त मिले तो अपनी यादों को समझा दो,
 एक कर्जदार कि तरह हमें दिन रात तंग करती हैं…!!
न जाने क्यों फर्क नही पड़ता अब उसको,
 एक पल का भी सब्र नही था पहले जिसको…!!

जितना चाहे दिल को चीखने चिल्लाने दो
 जो तुम्हारी ना सुने उसे जाने…!!
उसे अभी पाया भी नहीं था ठीक से,
 कि भूलाने के दिन आ गए…!!
उम्र भर का गम हमने खुद ही कमाया है
 उस बेवफा शख्स को दिल से लगाया है…!!
छोड़ गया है जो महबूब उसे कैसे मनाऊं,
 इस दिल की बेचैनी को उसे कैसे दिखाऊं…!!
आज हम दर्द बन गए हैं उनके लिए,
 जिनके लिए कभी सुकून हुआ करते थे…!!
छोड़कर जाने वाले तेरी खता नहीं,
 इश्क क्या चीज है शायद तुझे पता नहीं…!!
कुछ इस तरह से वो मुझसे दूर हो गई,
 जान कहकर मेरी जान ही ले गई…!!
जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
 सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं…!!
कुसूर ना तेरा था कसूर ना मेरा था,
 कुसूर तो हमारी तकदीर का था,
 जिसने हमें मिलवाया मगर
 मिलाया नहीं…!!
मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने,
 मगर मेरा दर्द कोई ना जान सका,
 एक तेरा सहारा था दिल को पर,
 तू भी मुझे ना पहचान सका…!!
तेरे साथ बिताए लम्हों का ख्वाब था हमें,
 वो ख्वाब तोड़ दिया अब बाकी सब धुंदला सा लगता है…!!
जो नहीं है मेरी जिंदगी में मेरे साथ अभी,
 पूरी जिंदगी साथ रहेंगे उसने कहा था मुझे कभी…!!
कोई नहीं है इस जहां में समझने वाला मुझे,
 एक आस थी तुझसे वह भी टूट गई…!!
जिन्हें खुशी मिलती है हमसे दूर रहकर,
 उनके लिए दुआ है हम उन्हें कभी ना मिले…!!
दर्द तो उन्हीं से मिलता है जो अपने होते हैं,
 वरना गैर तो हर गलती पर माफी मांग लेते हैं…!!
अदा है ख्वाब है तकसीम है तमाशा है,
 मेरी इन आँखों में एक शख्स बेतहाशा है…!!

heart touching poem on republic day in hindi
मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो,
 खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी…!!
सुना है उसकी मोहब्बत दुआएं देती है,
 जो दिल पे चोट खाए मगर गिला ना करे…!!
जिनकी मोहब्बत की खातिर हम खुद को गवा बैठे,
 जनाब उन्हे आज भी मेरे इश्क पर शक है…!!
इन दर्द भरी रातो में भी हसीन सपने है तेरे,
 दिल के आईने में रंगीन रिश्ते है मेरे…!!
जो रिश्ते मतलब की कसोटी पर बनते है,
 वो रिश्ते वक्त बदलने पर टूट जाते है…!!
जो रिश्ते मतलब की कसोटी पर बनते है,
 वो रिश्ते वक्त बदलने पर टूट जाते है…!!
तेरी यादों को इस दिल से दफा ना कर सके,
 कुछ इस कदर कब्जा किया उस बेवफा ने…!!
अब लौट कर मत आना मर गया वो,
 शख्स जो तुम पर जान छिड़कता था…!!
अजीब सी बेताबी इस दिल पर छाई है,
 जब से तू मुझे छोड़ कर गयी है…!!
जनाब आंखों में मेरे आंसू आ गए थे,
 जब दिल तोड़ने वाली मुझसे दूर जा रही थी..!!
तेरी यादो को उन्ही रास्तो पर छोड़ आया हूं,
 चाह कर भी तुझसे रिश्ता तोड़ आया हूं…!!
तेरे छोड़ जाने का मुझे कोई गम नही,
 जा बेवफा तेरे जाने से हम मरेंगे तो नही…!!
तेरे ख्वाबों की दुनिया से हम जुदा हो गए,
 बेवफाई की क़िस्मत से हम रुबारू हो गए…!!
तेरे ज़ख्मों को छूकर अब हम भी रो दिये,
 मोहब्बत के रस्ते से हम आख़िरी मोड़ पे रुक गए…!!
तेरी यादों के सहारे थे हम जी रहे,
 अब तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी सी लगती है…!!
तू था तो सुकून था जिंदगी को,
 तू नहीं तो जिंदगी से बेजार हुआ हूं…!!
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
 तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो…!!
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,
 पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था…!!
मोहब्बत कितनी भी सच्ची करलो,
 लोगों को सच्ची मोहब्बत वाले नहीं,
 अच्छे फेस वाले ही पसंद आते हैं…!!
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना,
 जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम…!!
मेरी वफा मुकम्मल नही हुई तो क्या हुआ,
 तेरी बेवफाई तो मुकम्मल हो गई…!!

ये बात तो सच है,
 जब किसी की जिंदगी में,
 नए लोग आ जाते हैं तो पुराने लोगों की,
 वैलयू कम हो जाती है…!!
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
 तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो…!!
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
 किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
 फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
 तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें…!!
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
 पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता,
 वो जान क्या देगा…!!
जो मन मे हो वो ख़्वाब ना तोड़ना,
हर कदम पर मिलेगी सफ़लता,
बस आसमान छूने के लिए जमीन ना छोड़ना…!!!!
हाथो की लकीरे देख कर ही रो देता है अब तो ये दिल,
 इसमें सब कुछ तो है पर एक तेरा नाम ही नही…!!
तुम ना मिले तो कुछ भी नहीं है ज़िन्दगी,
 तुम्हारे बिना ये दुनिया अधूरी है…!!
पता हैं तुझसे रूठकर तो मैं,
 खुद से भी खुश नहीं रह पाता हूँ…!!
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
 बस कोई अपना बना कर तोड़ गया…!!
उसे झूठ बोलने की आदत थी और हम सुनते रहे…!!
रिश्ते भी आजकल दिलों के नहीं,
 जरूरत के रह गए हैं…!!
क्या हुआ जो तूने हमें दिल से निकाल दिया,
 हमने भी तेरी चिट्ठियों के जहाज बना कर पानी में चला दिए…!!
जिस दिल से मैं प्यार की आस कर रहा था,
 उस दिल में तो इंसानियत भी नहीं थी…!!
टूट जाते हैं गरीबी में वो रिश्ते,
 को गरीब होते हैं,
 हज़ारों बन जाते हैं ऐसे रिश्ते,
 जब पैसे करीब होते हैं…!!
गम ये नहीं के हम जुदा हो गए,
 गम ये है के प्यार मेरा बदनाम हो गया…!!
लोग इंसान देख कर प्यार करते हैं,
 और मैंने प्यार करके एक इंसान को देख लिया…!!
प्यार तो उन्हें मिलता है,
 जो दिखावा करते हैं,
 दिल से प्यार करने वालों को,
 ठोकरें मिलती हैं…!!

तुझे भी हमारा गुज़रा वक़्त सताता है या नहीं,
 कसम खा के बता हमारा ख्याल आता है या नहीं…!!
कुछ गलती तो मेरी भी थी,
 जो दिल तेरे साथ लगा बैठे,
 हर तेरे हुकुम को सजदा करके,
 तुझे दिल अपने में बसा बैठे…!!
कैसे करें बयां वो
टूटे अलफ़ाज़ जो दिल में है
टूटा ही सही पर दिल तो
हमारा उनके पास ही रह गया है।
दोस्ती मोहब्बत से पहले हो सकती
मोहब्बत के बाद नहीं
दवा मरने से पहले काम आ सकती है
मरने के बाद नहीं
वो लोग जो तुमको कभी कभी याद आते है,
कभी हमको भी इन में शामिल करना।
तुझसे बिछड़ने के बाद इतना बिखर गया हूँ
सिर्फ सांसे चल रही है दिल से मर गया हूँ
मुझे छोड़ने की वजह तो बता देते
मुझ से नाराज थे या मुझ जैसे हजार थे।
Also Read : Apni gf ke liye 
उसके पास बैठे-बैठे
मैंने भी सुबह से शाम कर दी,
आखिर आखिरी बार
मिलने आई थी वो।
ओ जाने वाले जाते हुए ये काम कर जा,
दिल जो टूट चूका उसे लौटा तो देजा।
तेरे बगैर सब होता है
बस गुजारा नहीं होता।
जखम तो अभी भी ताज़ा है
पर निशान चला गया
प्यार तो अभी भी जिन्दा है
पर वो इंसान चला गया।
खुद के लिए जीना सीखो
यंहा कोई किसी का नहीं होता।
जो चला गया छोड़ के, उसके लिए रोना बेकार है,
नहीं चाहिए वो प्यार जिसके आशिक़ हज़ार हैं।
मैंने अपनों से सीखा है
कोई अपना नहीं होता।
लोग पूछते हैं हमसे बदल गए हो तुम
बताओ टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदले?
जहाँ दुनिया जाना चाहती है वहाँ होकर आया हूँ
इश्क़ मत करना मेरे दोस्त मैं तबाह होकर आया हूँ।

प्यार की बात करने वाले प्यार को न जान सके
इतना टाइम बिताने के बावजूद वो हमे न पहचान सके।
सच्ची मोहब्बत कभी किसी को नहीं मिलती
सच्ची मोहब्बत भी खुद प्यार करने को तरसती है
ये जनाब मोहब्बत है हर किसी पर ऐसे ही नहीं बरसती।
जीते जी मर जाता है वो इंसान
जब देखता है अपना प्यार किसी और के साथ।
तुम्हे पाने में अगर खुद को खोना पड़े
तो तुम्हे खोने में भलाई है
प्यार के बगीचे में, हमारी कहानी मुरझा गई,
 पतझड़ के पत्तों की तरह, चुपचाप, वह लहराने लगा।
तेरे बिन, दिल मेरा है सूना,
 टूटी है सब कुछ, लगता नहीं अब कुछ भी पूरा।
इज़हार-ए-मोहब्बत किया था मैंने तुमसे,
 पर तूने तोड़ दिया दिल, बिखर गया सब कुछ मेरे लिए।
दर्द भरी रात में, आँखों में आँसू छुपा,
 तेरे बिना जीना, दिल को है हुआ ये मालूम.
मोहब्बत की राहों में, हम खो गए,
 पर तूने छोड़ा, दिल को तन्हाई में रोते हुए।

टूटी है राहों में, हमारा प्यार का सफर,
 भटक गए हम, तेरे बिन, रात भर।
तेरे बिन, दिल मेरा है अधूरा,
 तेरी यादों में, है ज़ख्मों का यह गुरूर।
तेरी मुस्कुराहट, अब है यादों में बसी,
 दर्द भरी रातों में, तेरी कमी है साथ हमारे पास।
तेरी यादों का क्या करें, दिल है बेकरार,
 तेरी जुदाई ने किया है दिल को बेईमान, बेकरार।
तन्हाइयों में भी, तेरी यादों का सिलसिला,
 टूटा है दिल मेरा, तेरी बेवफाई का नातीजा।
रात भर रोये हम, तेरी यादों में,
 तेरे बिना जीना, लगता है अब है अधूरा।
तेरे बिना, जिंदगी है सुनी,
 तूने छोड़ा है दिल को, है ये तन्हाई की रात।
तेरे इश्क में, खो गए हम,
 पर तूने छोड़ा, दिल को तन्हाई में।
तेरे बिन, दिल मेरा है उदास,
 तेरी यादों में, है दर्द का एक आस पास।
तेरे बिना, जीना है मुश्किल,
 दिल है टूटा, तेरी जुदाई में है सब कुछ खिलखिला।

तेरी यादों का है असर, दिल पे गहरा,
 तेरे बिन, है जीना अब है अधूरा।
टूटा है दिल मेरा, तेरी यादों में,
 कैसे भूलूं तुझे, तू तो है मेरी जिंदगी का मकसद।
तेरी बेवफाई ने किया है दिल को बेकरार,
 तेरे बिना, है जीना अब है मुश्किल सारी रात।
तेरे इश्क में, है दर्द का इज़हार,
 टूटा है दिल मेरा, तेरी जुदाई में है बहार।
तेरे बिन, दिल मेरा है बेखबर,
 तेरी यादों में, है दर्द का एक और बहार।
तेरी मुस्कुराहट, अब है यादों में छुपी,
 तेरे बिना, है जीना अब है अधूरा सारा सपना।
तेरे इश्क में, खो गया है दिल मेरा,
 तेरी जुदाई ने किया है सब कुछ बेकरार।
तेरे बिन, दिल मेरा है बेबस,
 टूटा है दिल मेरा, तेरी यादों में है खास.
तेरे इश्क में, है दर्द का सिलसिला,
 तेरी बेवफाई ने किया है दिल को हल्का सा गिला।
तेरी यादों का है असर, दिल पे है गहरा,
 तेरे बिन, है जीना अब है अधूरा।

 
  
  
  
  
  
 