टीवी पर एक बार फिर नजर आएगी रामानंद सागर की रामायण, जानिए इससे जुड़ी रोचक बातें | Ramanand Sagar’s Ramayana will be seen once again on TV, know interesting thing relat to it
इससे पहले लॉकडाउन के दौरान लोगों का मनोरंजन करने के लिए ‘रामायण’ का प्रसारण दूरदर्शन पर किया जा गया था। दर्शक इस सीरियल को खूब पसंद भी कर रहे थे। एक समय में रामानंद सागर के निर्देशन में बनी रामायण की लोकप्रियता इतनी थी कि सड़कें खाली हो जाया करती थीं। जी हां इसके चलते लोगों की उस समय की कई यादें ताजा हो रही है जो सबके लिए बहुत ही दिलचस्प और रोचक है। उस समय लोग हर रविवार को सुबह अपना काम फटाफट निपटाकर टीवी पर रामायण देखने के लिए बैठ जाते थे।
बस इतना ही नहीं, बल्कि रामायण उस समय इतना लोकप्रिय हो गया था कि राम और सीता की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका को लोग भगवान की तरह पूजते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब रामायण में रावण की मृत्यु हुई तो रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी के गांव में शोक भी मनाया गया था। आज हम आपको रामायण से जुडी अनसुनी और रोचक बातों का खजाना लेकर आए है, जिनसे शायद आप अनजान है।
Earlier, ‘Ramayana’ was telecast on Doordarshan to entertain people during the lockdown. The audience was also liking this serial very much. At one time, the popularity of Ramayana, directed by Ramanand Sagar. Was so much that the streets used to become empty. Yes, due to this, many memorie of that time are being refresh for the people. Which is very interesting and exciting for everyone. At that time, people used to finish their work every Sunday morning and sit down to watch Ramayana on TV.
Not only this, but Ramayana had become so popular at that time that people worshiped Arun Govil and Deepika. Who played the roles of Ram and Sita, like Gods. According to media reports, when Ravana died in Ramayana. Mourning was also celebrat in the village of Arvind Trivedi, who play the character of Ravana. Today we have brought you a treasure trove of unheard and interesting things related to Ramayana. About which you are probably unaware.
इतने साल पहले, जब रामानंद सागर ने फिल्मों से टीवी पर आने का फैसला किया, तो उन्हें कई लोगों का समर्थन नहीं मिला। क्योंकि टीवी को एक लाभदायक माध्यम नहीं माना जाता था। और फिर भी, इंडियन टीवी के चेहरे को बदलने वाले एक शो को बनाने के लिए, थोड़े फाइनेंशियल सपोर्ट के साथ, वह आगे बढ़ गए। रामायण, जो वास्तव में दूसरा शो था जो रामानंद सागर ने टीवी (विक्रम बेताल के बाद) के लिए बनाया था, अब तक के सबसे आइकोनिक शो में से एक है।
So many years ago, when Ramanand Sagar decided to move from films to TV, he did not get the support of many people. Because TV was not considered a profitable medium. And yet, with little financial backing, he went ahead, to create a show that changed the face of Indian TV. Ramayan, which was actually the second show that Ramanand Sagar made for TV (after Vikram Betaal). Is one of the most iconic shows of all time.
‘रामायण’ से जुड़ी ये 10 रोचक बातें | These 10 interesting things related to ‘Ramayana’
1. ‘रामायण’ और रामानंद सागर कई सालों से एक दूसरे के पर्याय बन चुके है। क्योंकि देश को 1987 में पहली बार रामायण टीवी पर दिखाने वाले रामानंद सागर ही थे। क्या आप जानते हैं कि रामायण सीरियल का पहला एपिसोड 25 जनवरी 1987 को टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया गया था। अब दोबारा 32 साल बाद इसे दिखाया जा रहा है।
‘Ramayana’ and Ramanand Sagar have become synonymous with each other for many years. Because it was Ramanand Sagar who showed Ramayana on TV to the country for the first time in 1987. Do you know that the first episode of Ramayana serial was telecast on television on 25 January 1987. Now it is being shown again after 32 years.
2. ‘रामायण’ भारत का पहला एकमात्र ऐसा सीरियल था, जिसका समय 45 मिनट होता था! बाकी दूसरे सीरियल विज्ञापन के साथ 30 मिनट के लिए ही दूरदर्शन पर आते थे। उस समय सर्वे मे पाया गया कि रामायण सीरियल के शुरू होने पर भारत के लगभग 99 प्रतिशत लोग टीवी देखते हैं! जी हां जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि यह सीरियल इतना फेमस हुआ था कि जब इसका टेलीकास्ट होता था तो देश की सड़कें सुनसान हो जाती थी! आज जिस भारतीय की उम्र 40 साल या उससे ज्यादा है उसमें से 95 प्रतिशत लोगों ने उस समय इस सीरियल को देखा था!
‘Ramayana’ was the first serial in India whose running time was 45 minutes. Other serials used to come on Doordarshan only for 30 minutes with advertisements. At that time, the survey found that almost 99 percent of the people of India watch TV when the Ramayana serial starts! Yes, as we have already told you that this serial became so famous that whenever it was telecast, the streets of the country use to become desert! Today, 95 percent of Indians who are 40 years of age or older had seen this serial at that time!
3. बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि रामानन्द सागर इस टीवी सीरियल के पहले कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके थे! लेकिन किसी कारण उन्हें अपने फिल्मी करियर को विराम देना पड़ा था। इस सीरियल को स्पोन्सर्स करने के लिये सभी प्रोड्यूसर्स ने साफ मना कर दिया था! फिर रामानंद सागर ने खुद स्पोन्सर्स किया और रामायण लोगों को इतना पसंद आया कि यह सुपर हिट हो गया।
Very few people are aware that Ramanand Sagar had worked in many Bollywood films before this TV serial. But due to some reason he had to pause his film career. All the producers had flatly refused to sponsor this serial. Then Ramanand Sagar himself sponsored it and people liked Ramayan so much that it became a super hit.
4. दुनिया का सबसे पॉपुलर टीवी सीरियल ‘रामायण’ को ‘Mythological Serial’ के रुप में जून 2003 में लिम्का बुक रिकार्ड में दर्ज किया गया था! जब रामायण पहली बार प्रसारित हुआ, तो दूरदर्शन ने प्रत्येक एपिसोड के लिए कथित तौर पर 40 लाख रुपये कमाए। रामायण का 55 विभिन्न देशों में टेलीकास्ट किया गया और लगभग 650 मिलियन दर्शकों की संख्या अर्जित की। रामचरितमानस की ये 5 चौपाईयां आपको देंगी सुख और संपत्ति
The world’s most popular TV serial ‘Ramayan’ was registered in the Limca Book of Records as ‘Mythological Serial’ in June 2003. When Ramayan first aired, Doordarshan reportedly earned Rs 40 lakh for each episode. Ramayan was telecast in 55 different countri and garner approximately 650 million viewership. These 5 verses of Ramcharitmanas will give you happiness and wealth
5. शो की लोकप्रियता के कारण, इसे मूल 52 एपिसोड के बजाय, कुल 78 एपिसोड में तीन बार बढ़ाया गया था। जी हां रामानन्द सागर ने कुल 78 एपिसोड में पूरी ‘रामायण सीरियल’ को दूरदर्शन पर प्रस्तुत किया था! भारत में यह धार्मिक सीरियल इस कदर लोगों की भावनाओं के साथ जुड़ गया कि जैसे ही टीवी पर राम या सीता दिखाई देते थे, लोग उनके हाथ जोड़कर दर्शन करते थे! यहां तक कि भारत के कुछ हिस्सों के मंदिरों में आज भी रामायण के मुख्य कलाकार अरुण गोविल (राम) और दीपिका चिखलिया (सीता) के फोटो लगे हुए है!
Due to the show popularity, it was extende three time, for a total of 78 episod, inste of the original 52 episod. Yes, Ramanand Sagar had present the entire ‘Ramayan serial‘ on Doordarshan in a total of 78 episodes. In India, this religious serial connected with people’s emotions so much that as soon. As Ram or Sita appeared on TV. People used to look at them with folded hands! Even today. Photographs of Ramayan lead actors Arun Govil (Ram) and Deepika Chikhlia (Sita). Are display in temple in some part of India!
6. रामानंद सागर जी कि रामायण करने के बाद एक दिन अरुण गोविल (राम) सिगरेट पी रहे थे तो किसी ने कहा की हम तुम्हें भगवान मानते है और तुम नशा कर रहे हो? यह बात उनको इतना छू गई कि उन्होंने नशीले पदार्थो शराब, सिगरेट, पान-मसाला का सेवन त्याग दिया था!
After Ramanand Sagar ji did Ramayan, one day Arun Govil (Ram) was smoking a cigarette and someone said that we consider you God and you are intoxicating? This thing touched him so much that he gave up the consumption of intoxicants, alcohol, cigarettes, pan-masala!
7. रामायण के मुख्य कलाकारों के नाम…जो आज भी लोगों को याद होंगे!
राम- अरुण गोविल
सीता- दीपिका चिखालिया
लक्ष्मण- सुनील लहरी
रावण- अरविंद त्रिवेदी
संजय जोग, जिन्होंने शो में भरत की भूमिका निभाई थी, को मूल रूप से लक्ष्मण की भूमिका के लिए संपर्क किया गया था. लेकिन अत्यधिक शूटिंग के दिनों की आवश्यकता के कारण, वह प्रतिबद्ध नहीं हो सके। इस प्रकार, उन्हें भरत के रूप में लिया गया।
Names of the main actors of Ramayan…which people will still remember!
Ram- Arun Govil
Sita- Deepika Chikhalia
Laxman-Sunil Lahiri
Ravana- Arvind Trivedi
Sanjay Jog, who play Bharat in the show, was originally approach for the role of Laxman. But due to the excessive shooting days required, he could not commit.
8. इस धार्मिक सीरियल के सभी एपीसोड की शूटिंग ‘उमरगाव’ स्टूडियो की गई थी! जो मुंबई से लगभग 16 किलो मीटर की दूरी पर था! जो स्पेशल इस सीरियल के शूटिंग के लिये ही किराये पर लिया गया था!
All the episod of this religiou serial were shot at ‘Umargaon’ studio. Which was at a distance of about 16 kilometers from Mumbai! The special which was hire only for the shooting of this serial!
9. क्या आप जानते हैं कि रामायण की शूटिंग लगातार 550 से ज्यादा दिनों तक चली थी। कई बार जब जूनियर कलाकारों की कमी पड़ जाती थी तो गांव-गांव जाकर ढोल नगाड़ों के साथ घोषणा की जाती थी। रामायण दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला पहला ऐसा सीरियल था, जिसमें स्पेशल इफेक्ट्स जैसे- पुष्पक विमान का उड़ना और हनुमान जी का संजीवनी बूटी लाना आदि का इस्तेमाल किया गया था। इन स्पेशल इफेक्ट्स ने सीरियल में जान डाल दी थी।
Do you know that the shooting of Ramayan continued for more than 550 days. Many time, when there was a shortage of junior artist, announcement were made with drum and drum. Ramayan was the first serial to be telecast on Doordarshan. In which special effect like flying of Pushpak Viman and Hanuman ji bringing Sanjeevani booti etc. were use. These special effect gave life to the serial.
10. अरुण गोविल (राम) और सुनील लहरी (लक्ष्मण) मिलकर मुंबई में ‘राम-लक्ष्मण प्रोडक्शन हाउस’ के नाम से अपनी प्रोडक्शन कंपनी चला रहे है! दीपिका चिखलिया (सीता) फिलहाल अपने पति हेमन्त टोपीवाला कि कॉस्मेटिक कंपनी में मार्केटिंग हेड के रुप में काम करती है! रामानन्द सागर की मृत्यु 12 दिसम्बर 2005 को हुई थी! लेकिन सालों तक उनको इस सीरियल के लिए याद किया जाता रहा!
Arun Govil (Ram) and Sunil Lahiri (Laxman) are running their own production company named ‘Ram-Laxman Production House’ in Mumbai. Deepika Chikhalia (Sita) currently works as the marketing head in her husband Hemant Topiwala’s cosmetic company. Ramanand Sagar died on 12 December 2005. But he was remember for this serial for year!